Advertisement
10 December 2016

गुजरात में पोस्टर पर मोदी-संजय जोशी साथ-साथ

नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी समझे जाने वाले संजय जोशी पिछले कई साल से सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। फिर भी न उनके समर्थकों में कमी आई है न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उन्हें मिलने वाले प्यार में। गाहे-बगाहे उनकी चर्चा होती ही रहती है। जगह-जगह उनके समर्थक पोस्टर लगाते रहते हैं। लेकिन इस बार का पोस्टर इसलिए खास है क्योंकि वह खुद इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर आए थे। और आज यानी शनिवार को नरेंद्र मोदी गुजरात में अमूल चीज प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

संजय जोशी ने नोटबंदी पर भी मोदी का समर्थन किया था और इस कदम को भ्रष्टाचार से निपटने का कारगर कदम बताया था। आयुर्वेद प्रदर्शनी में जब उनसे नरेंद्र मोदी और उनकी दोस्ती फिर हो रही है इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि वह यहां प्रदर्शनी के उद्घाटन में आए हैं और आयुर्वेद पर बोलने के लिए आए हैं। राजनीति की बात करने नहीं। नरेंद्र मोदी के साथ पोस्टर पर जगह मिलने को राजनीति में बहुत सी संभावनाओं के साथ देखा जा रहा है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sanjay joshi, ahmedabad, narendra modi, ayurvedic and natural products exhibition, संजय जोशी, अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी, आयुर्वेद और प्राकृतिक उत्पाद प्रदर्शनी
OUTLOOK 10 December, 2016
Advertisement