अल-कायदा की धमकी के बीच संजय राउत का बयान, 'कुछ भी हुआ तो बीजेपी होगी जिम्मेदार'
शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म के आधार पर झगड़े कराने के आरोप लगाए। आतंकवादी संगठन अल-कायदा की तरफ से कथित धमकी को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ होता है, तो बीजेपी को जिम्मेदार माना जाए।
बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की तरफ से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
राउत ने कहा, 'देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा प्रवक्ता दो अलग-अलग धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई कराना चाहती थे। अगर देश में कुछ भी होता है, तो भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'हम हमारा काम जारी रखेंगे... लेकिन वे कब इन लोगों को संज्ञान लेंगे, जो इन सबका कारण बन रहे हैं?'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है। अगर इस देश में कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार भाजपा है... हम लोग अपना काम करेंगे लेकिन जिनकी वजह से यह सब हो रहा है वह कब संज्ञान लेंगें?: अल-कायदा से भारत को मिली धमकियों पर संजय राउत, शिवसेना, मुंबई <a href="https://t.co/t4nLgxtv5b">pic.twitter.com/t4nLgxtv5b</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1534767291816353793?ref_src=twsrc%5Etfw">June 9, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
दरअसल, शिवसेना नेता की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अल-कायदा ने कथित रूप से फिदायीन हमले की धमकी दी थी। संगठन ने चेताया था, 'दिल्ली और बॉम्बे और यूपी और गुजरात में भगवा आतंकियों को अपने अंत का इंतजार करना चाहिए।'
इससे पहले बीते बुधवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पश्चिम एशियाई देशों, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का विरोध किया है। उन देशों को अल कायदा की धमकियों की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि आतंकी बाहरी लोगों द्वारा कथित धमकी भरे पत्र की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हिंदुत्ववादियों को पता होना चाहिए कि इस्लाम आतंकवाद को खारिज करता है।
बता दें कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को भी निष्कासित कर दिया था।