जीएसटी को राहुल गांधी ने बताया 'गब्बर की रेसिपी', बोले- कम बनाओ, कम खाओ, जुमले के तड़के से भूख मिटाओ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कई खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को जनता की बात सुननी होगी और ये जीएसटी वापस लेना होगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। 'मित्रों' की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये जीएसटी वापस लेना भी होगा।''
कांग्रेस और अन्य दल महंगाई और जीएसटी दरों के मुद्दे पर संसद में तत्काल चर्चा की मांग कर रहे हैं। सोमवार को मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही संसद में इस मुद्दे पर व्यवधान देखा गया।
इससे पहले मंगलवार को आलोचनाओं को खारिज करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि गैर-भाजपा शासित समेत सभी राज्यों की मंजूरी के बाद पांच फीसदी टैक्स लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि पंजबा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल न भी टैक्स लगाने पर सहमति जताई है।