Advertisement
21 March 2025

दिल्ली में AAP ने बदला पार्टी अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा-छत्तीसगढ़ को लेकर भी बड़ा फैसला

राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सौरभ भारद्वाज को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है। पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है। पार्टी ने चार अन्य राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किया है।

मनीष सिसोदिया को अहम जिम्मेदारी

‘आप’ ने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है। उन्हें प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है। वहीं गोवा का प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया है।

Advertisement

‘आप’ ने जम्मू कश्मीर में मेहराज़ मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, वो प्रदेश में आप के इकलौते और पहले विधायक हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने ये बड़ा बदलाव ऐसे समय में किया है जब उसे हाल ही में उसे दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के सामने पंजाब बचाने की चुनौती है। ऐसे में मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saurabh Bharadwaj, Delhi AAP chief, Manish Sisodia, AAP chief for Punjab, Gopal Rai, Gujarat
OUTLOOK 21 March, 2025
Advertisement