Advertisement
08 May 2019

मोदी-शाह के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, कहा- चुनाव आयोग कर चुका है कार्रवाई

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन पर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका को कांग्रेस की सुष्मिता देब ने दाखिल किया था। कोर्ट का कहना है कि चुनाव आयोग ने इस मामले में फैसला कर दिया है इसलिए याचिका खारिज कर दी जाती है।

इस ममाले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आपको चुनाव आयोग के फैसले पर आपत्ति है तो आप नई याचिका दायर कर सकती है। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि हमारे पास जो शिकायत आई थी वह कांग्रेस के नाम से आई थी, ना कि सुष्मिता देव के नाम से।

क्या है ये पूरा मामला

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कथित हेट स्पीच का आकलन करने में चुनाव आयोग नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे भाषणों के कारण धार्मिक आधार पर नफरत की भावना फैल रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि मना किए जाने के बावजूद भाषणों में सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन फिर भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘भ्रष्टाचारी नंबर1’ बताया था। इस पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्हें मंगलवार को क्लीन चिट मिल गई।

चुनाव आयुक्त के असहमति की बात आदेश के साथ नहीं बताया गया

असम की सिलचर से लोकसभा सांसद और भारतीय महिला कांग्रेस की चीफ देव ने कहा कि जिस तरह निर्वाचन आयोग ने गूढ़ तरीके से आदेश दिया, वह साफ तौर पर कोर्ट द्वारा तय कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पीएम के आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक चुनाव आयुक्त ने असहमति जताई थी, लेकिन आदेश के साथ यह नहीं बताया गया।

मोदी-शाह के खिलाफ आचार संहिता की शिकायतों को खारिज करने का तर्क बेहद अजीब

सुष्मिता देव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील में कहा कि मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता की शिकायतों को खारिज करने का तर्क बेहद अजीब है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत का निपटारा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को दिशा-निर्देश तय करना चाहिए क्योंकि देरी से सभी पार्टियों को समान अवसर नहीं मिल पाएंगे।

आयोग में भी सुष्मिता देव ने दाखिल किया था हलफनामा

इससे पहले देव ने चुनाव आयोग में भी एक हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का बयान भी योगी आदित्यनाथ और मायावती जैसा है। दोनों नेताओं के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई जबकि मोदी और शाह को क्लीन चिट मिल गई। उन्होंने कहा कि पीपुल्स एक्ट 1951 का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग को मोदी शाह के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, refuses, Sushmita Dev, plea, action against, PM Modi, BJP chief Amit Shah, alleged, poll code violations
OUTLOOK 08 May, 2019
Advertisement