Advertisement
22 August 2016

गुजरात में आडवाणी बोले, देेश में दलितों पर अत्‍याचार आज की बात नहीं

google

 

उन्‍होंने अहमदाबाद में कहा कि भारत और कश्मीर को अलग-अलग देखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार कोई आज की बात नहीं है। देश में उन पर काफी पहले से हमलेे हो रहे हैं।  

उन्‍होंने कहा कि कश्मीर को भारत से अलग रखकर सोचना हमारे लिए संभव नहीं। हम ऐसा कभी सोच ही नहीं सकते कि कश्‍मीर घाटी हमारी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद की आवाज जोर पकड़ते जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घाटी के कुछ छोटे संगठन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। जिन पर लगाम अवश्‍य लगनी चाहिए।

Advertisement

दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा नेता आडवाणी ने कहा कि दलित लोगों पर हमेशा से अत्‍याचार होता आया है। यह कोई आज की बात नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की विचारधारा से जुड़े लोग इस मसले से अवश्‍य परेशान होंगे। उन्होंने बोला कि दलितों पर हुई ज्यादती से एक वर्ग विशेष का बेहद परेशान होना स्‍वाभाविक है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दलित अत्‍याचार, गुजरात, अहमदाबाद, आडवाणी, भाजपा, कश्‍मीर, घाटी, अलगाववाद, separation, valley, kashmir, gujrat, schedule cast, bjp, adwani, atrocities
OUTLOOK 22 August, 2016
Advertisement