Advertisement
10 March 2018

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम का निधन, राहुल ने जताया शोक

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पतंगराव कदम का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। कदम के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है।

 राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षाविद कदम का निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।

कदम किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। शुक्रवार को ही कांग्रस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लीलावती अस्पताल उऩके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। सोनिया ने पंतगराव के बेटे एवं युवा कांग्रेस के नेता विश्वजीत कदम से मुलाकात की थी। कांग्रेस पार्टी ने भी कदम के निधन पर शोक जताया है। 

Advertisement


72 वर्षीय कदम को हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय और कई अन्य शैक्षाणिक संस्थानों के संस्थापक कदम कई साल से कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहे हैं। उनके पास 1999 से 2014 के दौरान कांग्रेस-राकांपा सरकार में सहकारी और वन जैसे विभागों का कार्यभार था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Senior, congress, leader, Patangrao, Kadam, died, rahul, sonia
OUTLOOK 10 March, 2018
Advertisement