गोवा एयरपोर्ट पर शाह का मीटिंग करना गैरकानूनी, सत्ता का किया गलत इस्तेमाल: कांग्रेस
शनिवार को गोवा की राजधानी पणजी में डाबोलिम एयरपोर्ट पर शाह के स्वागत में भाजपा ने कार्यक्रम रखा था। साथ ही यहां बैठक भी कही गई थी। अब इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह सत्ता का पूरी तरह गलत इस्तेमाल है। गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में अमित शाह के शनिवार को मीटिंग किए जाने को कांग्रेस ने पूरी तरह गैरकानूनी बताया है।
जांच की मांग
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने इस मामले में जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा कहा गया कि यह नशे में चूर भाजपा की ओर से सत्ता का गलत इस्तेमाल है। इसकी न उम्मीद की जा सकती है और न ही इसे मंजूर किया जा सकता है। एआईसीसी के सचिव गिरीश चोडांकर ने कहा कि इस मामले में मीटिंग की अनुमति देने वाले एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों, अमित शाह और सभी मंत्री-विधायकों को सजा मिलनी चाहिए।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल के प्रवेश द्वार के पास एक मंच बनाया गया था, कुर्सियां और साउंड सिस्टम लगाया गया। इस कार्यक्रम में शाह के साथ सीएम मनोहर पर्रिकर, पार्टी के मंत्री और विधायक शामिल हुए थे।