Advertisement
02 July 2017

गोवा एयरपोर्ट पर शाह का मीटिंग करना गैरकानूनी, सत्ता का किया गलत इस्तेमाल: कांग्रेस

Twitter

शनिवार को गोवा की राजधानी पणजी में डाबोलिम एयरपोर्ट पर शाह के स्वागत में भाजपा ने कार्यक्रम रखा था। साथ ही यहां बैठक भी कही गई थी। अब इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह सत्ता का पूरी तरह गलत इस्तेमाल है। गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में अमित शाह के शनिवार को मीटिंग किए जाने को कांग्रेस ने पूरी तरह गैरकानूनी बताया है।

जांच की मांग

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने इस मामले में जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा कहा गया कि यह नशे में चूर भाजपा की ओर से सत्ता का गलत इस्तेमाल है। इसकी न उम्मीद की जा सकती है और न ही इसे मंजूर किया जा सकता है। एआईसीसी के सचिव गिरीश चोडांकर ने कहा कि इस मामले में मीटिंग की अनुमति देने वाले एयरपोर्ट के सभी अधिकारियों, अमित शाह और सभी मंत्री-विधायकों को सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल के प्रवेश द्वार के पास एक मंच बनाया गया था, कुर्सियां और साउंड सिस्टम लगाया गया। इस कार्यक्रम में शाह के साथ सीएम मनोहर पर्रिकर, पार्टी के मंत्री और विधायक शामिल हुए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, meeting, Goa, airport, illegal, wrongful use of power, Congress
OUTLOOK 02 July, 2017
Advertisement