Advertisement
05 May 2019

मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पूर्व सांसद शकील अहमद कांग्रेस से निलंबित

FILE PHOTO

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय सचिव डा शकील अहमद को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर  दिया है। इसके अलावा बिहार के बेनीपट्टी से विधायक भावना झा को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

मधुबनी संसदीय सीट से पार्टी के फैसले के विपरीत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे डा शकील अहमद ने शनिवार को मधुबनी में प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि पहले तो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था, लेकिन मतदान की तिथि नजदीक आते-आते सर्वदलीय उम्मीदवार हो गए हैं।

महागठबंधन ने की थी कार्रवाई की मांग

Advertisement

कांग्रेस की स्थानीय विधायक भावना झा के प्रति भी चुनाव प्रचार में सहयोग देने के लिए शकील अहमद ने आभार जताया था और यह जताने की कोशिश की थी कि कांग्रेस सहित सभी गैर-भाजपा दलों का साथ उन्हें मिल रहा है। इसके बाद महागठबंधन के नेताओं  ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष  शिकायत दर्ज करायी और और कार्रवाई की मांग की। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर फैसला लेने का निर्देश दिया।

निर्दलीय भरा था पर्चा

डा शकील अहमद ने हाल ही में कांग्रेस प्रवक्‍ता पद से इस्‍तीफा दे दिया था और बिहार के मधुबनी से निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था। उनका यह कदम बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाने वाला था, क्योंकि मधुबनी सीट बंटवारे के तहत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को मिली थी। वीआईपी ने बद्री पुर्बे को मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया है। पुर्बे का मुकाबला भाजपा ने दिग्गज सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव से है।

शकील अहमद 1998 और 2004 में मधुबनी सीट से सांसद रह चुके हैं और 1985, 1990, 2000 में विधायक चुने गए थे। वे राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी थे। 2004 में केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार में संचार, आईटी और गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shakeel Ahmad, suspended, Congress, independent, Madhubani, LS, constituency, lok sabha elections
OUTLOOK 05 May, 2019
Advertisement