शशि थरूर ने पीएम मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, भाजपा बोली- माफी मांगें शिवभक्त राहुल
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर कांग्रेस को मुसीबत में डालने वाला बयान दिया है। एएनआई के मुताबिक, शशि थरूर ने बेंगलुरु में एक पत्रकार के हवाले से आरएसएस के एक नेता के बयान का जिक्र किया। थरूर ने दावा किया कि आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर चिपके बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हटाया जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है।
थरूर की इस टिप्पणी पर फौरन बीजेपी ने आपत्ति जता दी है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि थरूर की टिप्पणी शर्मनाक है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी आप शिवभक्त होने का दावा करते हैं। भगवान महादेव को लेकर दिए गए इस डरावने बयान पर माफी मांगिए।' वहीं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि थरूर ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
थरूर इससे पहले भी कई बार अपने दिए बयानों को लेकर चर्चा में अा चुके हैं। इसी साल जुलाई में उन्होंने कहा था कि भारत में कई जगहों पर 'मुस्लिमों की तुलना में गाय' ज्यादा सुरक्षित है। शशि थरूर की यह टिप्पणी उनके 'हिन्दू पाकिस्तान' के बयान के बाद सामने आई थी, जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने आलोचना की थी। थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, 'भाजपा के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता। ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिम की तुलना में गाय सुरक्षित है।'
Shashi Tharoor, quoting an RSS source, launched a sharp attack on PM Narendra Modi while likening him with a scorpion sitting on a 'shivling'
AdvertisementRead @ANI story | https://t.co/kGeLdheLyh pic.twitter.com/JC4jLaGAYp
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2018
Rahul Gandhi you claim yourself be to a Shiv Bhakt please reply to this very horrific denunciation of Lord Mahadev by giving apology to what Tharoor has done: Union Minister Ravi Shankar Prasad on Tharoor's statement,"Modi is like a scorpion sitting on a Shivling." pic.twitter.com/QoO6VHEjf5
— ANI (@ANI) October 28, 2018