शहजाद पूनावाला का तंज, कांग्रेस अध्यक्ष का इलेक्शन नहीं सिलेक्शन हो रहा है
एक तरफ जहां राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर थमाने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं कुछ नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर निशाना भी साध रहे हैं। मणिशंकर अय्यर के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि एक परिवार से किसी एक को ही पद मिलना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो। पूनावाला का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल को बिठाने की कवायद जोरों पर है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह चुनाव नहीं बल्कि चयन है। पूनावाला ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी, गांधी परिवार के हैं इसलिए अध्यक्ष बनेंगे।
A rigged election? Where one starts as VP, gets selected by hand picked delegates selected by a bunch of selected state Presidents? Where 48pc candidates are dynasts? You serve the family - i will serve Mahatma Gandhi's party & India . Love u too. But not more than my country.. https://t.co/BVnbkr2MQ4
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) 29 November 2017
शहजाद ने कहा, "मुझे यह जानकारी मिली है कि जो प्रतिनिधि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डालने जा रहे हैं, वे गुप्त रूप से फिक्स हैं। उन्हें उनकी वफादारी के लिए नियुक्त किया गया है।' पूनावाला ने कहा कि वह जानते हैं कि अब उनपर हमले किए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हां, इस पर बोलने के लिए हिम्म्त चाहिए। मुझ पर अब सभी तरह के हमले किए जाएंगे पर मेरे पास तथ्य हैं।"
I have got info that the delegates who are going to vote for the party president elections are fixed, its rigged. They have been appointed for their loyalty. Yes It takes courage to speak out, there will be all kinds of attacks against me,but I have facts: Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/On13hqIteP
— ANI (@ANI) 30 November 2017
The upcoming Congress president election is a selection and not an election. Its a sham election process: Shehzad Poonawalla,Maharashtra Congress Secretary pic.twitter.com/TdQSXs98Wq
— ANI (@ANI) 30 November 2017
पूनावाला ने लिखा है, ‘‘कल कई कहानियां शुरू हो जाएंगी मुझे निशाना बनाया जाएगा। लेकिन मैं वंशवाद पर बोलता रहूंगा।’’
I know from tomorrow all kinds of stories will start - I will be targeted :) I am an active Maharashtra Congress Secretary & nobody had any problems till today but new stories to target me will come :) prepared for it- I want Non Dynasts & Merit over Dynasty !! Am I wrong? pic.twitter.com/GIoKu3fUFJ
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) 29 November 2017
भाई तहसीन पूनावाला ने दूरी बनाई
शहजाद पूनावाला के इस बयान के बाद उनके भाई और कांग्रेस के ही नेता तहसीन पूनावाला ने शहजाद के इस बयान से खुद को अलग कर लिया और कहा कि अब उनका शहजाद से कोई लेना-देना नहीं है।
I really don't know why Shehzad did this, its very surprising, he did not discuss this at all with the family. Washing dirty linen in public is wrong. We now have nothing to do with him, I publicly say this: Tehseen Poonawalla pic.twitter.com/qYuWirxHdF
— ANI (@ANI) 30 November 2017
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत का कहना है, "शहजाद पुनावाला नामक व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सदस्य बनने का सवाल ही नहीं उठता। वास्तविक तौर पर वे "स्वयंभू" है।"
शहजाद पुनावाला नामक व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सदस्य बनने का सवाल ही नहीं उठता। वास्तविक तौर पर वे "स्वयंभू" है।
— Sachin Sawant (@sachin_inc) 30 November 2017
हालांकि माना जा रहा है कि राहुल गांधी को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा, वे निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। लेकिन अध्यक्ष बनने से ठीक पहले पार्टी के भीतर इस तरह की आवाज उठना राहुल की परेशानी जरूर बढ़ा सकता है।