Advertisement
05 October 2016

शीला दीक्षित नहीं लड़ेंगी यूपी से चुनाव, अंतिम फैसला आलाकमान करेगा

google

शीला चाहती हैं कि वह चुनाव लड़ने की बजाय पूरे प्रदेश में दौरा और रैलियां कर कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव जितवाएं।शीला दीक्षित के यूपी में चल रहे दौरों के बीच लगातार उनके चुनाव क्षेत्र को लेकर भी चर्चा होने लगी है। कभी उनके लखनऊ से तो कभी दिल्ली से सटे नोएडा से चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ऐसी राजनीतिक अटकल के शीला ने बयान देकर चर्चा को शांत करने की कोशिश की है। शीला दीक्षित ने इस तरह के सभी कयासों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह खुद कहीं से उम्मीदवार नहीं होंगी।

शीला दीक्षित ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह किसी एक विधानसभा क्षेत्र में नहीं बंधना चाहती। पूरे प्रदेश में घूमकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। खुद चुनाव लड़ने से एक विधानसभा पर अधिक फोकस करना होगा। जबकि पूरे प्रदेश में कांग्रेस को बेहतर स्थान पर लाना उनका लक्ष्य है। आखिरकार वह प्रदेश मेंं कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी कराना चाहती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्‍तर प्रदेश, कांग्रेस, आलाकमान, मुख्‍यमंत्री, शीला दीक्षित, चुनाव, विधानसभा, election, up, congress, top leader, shiela dixit
OUTLOOK 05 October, 2016
Advertisement