Advertisement
30 May 2016

ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने लिए भाजपा ने शुक्ला को बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

ट्वीटर

 भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिए शुक्ला को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। शुक्ला का गोरखपुर सहित आसपास के इलाको में अच्छी पकड़ है और विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी प्रकार का खतरा नहीं मोल लेना चाहती है। गौरतलब है कि  लक्ष्मीकांत वाजपेयी को हटाकर केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा अध्‍यक्ष बनाए जाने से ब्राह्मण मतदाताओं में नाराजगी थी। यह शंका जताई जाने लगी की भाजपा से ब्राह्मण दूर हो सकते हैं। ऐसे में भाजपा के पास शुक्ला के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पहले भाजपा के कोटे से मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे लेकिन पार्टी ने दूसरे राज्य से टिकट दिया है।

राज्यसभा के लिए प्रदेश से 11 सीटों में और राज्य विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 403 है और इस लिहाज से राज्यसभा के एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 विधायकों के वोट की जरूरत होगी। जबकि भाजपा के सदस्यों की संख्या 41 है। शुक्ल कल नामांकन के अन्तिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। विधान परिषद में एक सदस्य की जीत के लिए 32 मत चाहिए, जिसे देखते हुए भाजपा को अपने दूसरे उम्मीदवार की जीत के लिए जोड़ तोड़ करनी होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, ब्राह्मण, मतदाता, विधानसभा चुनाव, राज्यसभा, भाजपा, शिव प्रताप शुक्ला
OUTLOOK 30 May, 2016
Advertisement