Advertisement
30 March 2019

उद्धव ठाकरे ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- हमारी सोच-विचारधारा एक और नेता भी एक

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और उनकी पार्टी के बीच मतभेद समाप्त हो गए हैं। आज हमारी सोच एक है, हमारी विचारधारा एक है और हमारा नेता भी एक है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मतभेद थे लेकिन अब वे हल हो गए हैं।   उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलों के लक्ष्य एक हैं और उनकी विचारधार एवं दिल एक साथ जुड़े हैं।   भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।    ठाकरे के अलावा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद थे। 

विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं

Advertisement

ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो उनकी बराबरी कर सके।   ठाकरे ने कहा कि वह यहां शाह को शुभकामनाएं देने के लिए रैली में शामिल हुए हैं।  ठाकरे ने कहा, ‘‘ इस पर कई लोग सवाल करेंगे कि मैं यहां क्यों हूं...कई लोग खुश हैं कि मैं यहा हूं लेकिन कुछ लोगों को इससे तकलीफ जरूर होगी ।’’

शाह मेरे घर आए और सब हल हो गया

उन्होंने कहा, ‘‘ कई लोग इस बात की खुशी मना रहे थे कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां आपस में लड़ रही हैं। हमारे बीच कुछ मनमुटाव और मतभिन्नता थी। लेकिन जब अमित शाह मेरे घर आए और हमने बैठकर बातचीत की, सब हल हो गया।’’    

पिछले पांच साल से पहले भी हमारा 25 साल का इतिहास है

ठाकरे ने कहा, ‘‘ हमारे समान लक्ष्य हैं। हमारी विचारधारा और दिल एक साथ बंधे है। हम एकसाथ इसलिए आए हैं क्योंकि ‘हिन्दुत्व’ ही है जो हमें बांधता है।’’ ठाकरे ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में भाजपा और शिवसेना के बीच जो हुआ वह अब इतिहास है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इन पिछले पांच वर्ष से पहले भी हमारा 25 साल का इतिहास है। आज हमारी सोच एक है, हमारी विचारधारा एक है और हमारा नेता भी एक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv sena chief uddhav Thackeray, praises, narendra modi, Our Thinking Is One, Our Leader Is Also One
OUTLOOK 30 March, 2019
Advertisement