Advertisement
24 May 2021

कमलनाथ पर जमकर बरसे शिवराज, सोनिया गांधी से की उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' और 'आग लगाने' संबंधी बयानों पर आज फिर उन हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करें।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से कहा कि इस मामले में श्री कमलनाथ को तो जवाब देना ही पड़ेगा, लेकिन श्रीमती गांधी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे श्री कमलनाथ के बयानों से सहमत हैं। यदि सहमत नहीं हैं, तो तत्काल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें। और यदि सहमत हैं तो यह भी स्पष्ट होना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश की जनता इस हकीकत को पहचान सकें।

चौहान ने श्री कमलनाथ के आग लगाने संबंधी बयान के परिप्रेक्ष्य में कहा कि इस समय जब मिलकर साथ लड़ने का मौका है, कांग्रेस नेता मौत का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने श्री कमलनाथ के संबंध में कहा कि वे राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह महामारी से लड़ने का समय है। युद्ध का समय है। ऐसी स्थितियों में कांग्रेस नेता प्रयास कर रहे हैं कि राज्य में अराजकता का तांडव हो।

Advertisement

श्री चौहान ने कहा कि वे श्रीमती गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे श्री कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं। क्या उनकी सहमति से ही श्री कमलनाथ ने यह बयान दिया है। क्या 'इंडियन कोरोना' वाले बयान से भी श्रीमती गांधी सहमत हैं। 'आग लगाने' का विचार श्री कमलनाथ का विचार है या उनकी (श्रीमती गांधी) तरफ से निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि श्री कमलनाथ मन से कर रहे हैं तो वे 'धृतराष्ट्र' बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में श्रीमती गांधी को कार्रवाई करना चाहिए। और यदि वे सहमत हैं तो भी जनता को कांग्रेस की सोच से अवगत होने का अवसर मिलना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता की सेवा में लगी रहेगी और आग नहीं लगने देगी।

श्री कमलनाथ ने उज्जैन और भोपाल में हाल ही में पत्रकार वार्ता के दौरान 'इंडियन कोरोना' शब्द का इस्तेमाल करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से मृत्यु संबंधी आकड़े छिपा रही है। देश के मौजूदा हालातों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों की छवि प्रभावित हुयी है। इसके अलावा भाजपा ने श्री कमलनाथ का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने विधायकों को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान कृषि संबंधी मामलों का जिक्र आने पर श्री कमलनाथ 'आग लगाने' संबंधी बात भी कहते हुए नजर आए। इन दोनों मामलों को लेकर भाजपा नेताओं की शिकायत पर कल यहां पुलिस की अपराध शाखा ने श्री कमलनाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ दल के दबाव में कार्य कर रहा है। आग लगाने संबंधी वीडियो के बारे में कांग्रेस का कहना है कि इसे कांटछांट कर फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। वहीं इंडियन कोरोना वाले मामले में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में आयी खबरों के संदर्भ में कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्यप्रदेश, Shivraj singh chauhan, Indian corona, Sonia Gandhi, Kamal Nath, congress, BJP, शिवराज सिंह चौहान, सोनिया गांधी, कमलनाथ, कांग्रेस
OUTLOOK 24 May, 2021
Advertisement