Advertisement
12 May 2021

क्यों कांग्रेस नेता पर बिफरे शिवराज, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

कांग्रेस के एक नेता अभय दुबे द्वारा ट्वीट पर पोस्ट किए गए वीडियो के संदर्भ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि संबंधित वीडियो ओडि़सा में 2020 के लॉकडाउन का है और इसे मध्यप्रदेश का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए श्री दुबे के संबंधित ट्वीट और वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है 'यह वीडियो ओड़िसा में 2020 के लॉकडाउन के दौरान की गयी कार्रवाई का है। यह मध्यप्रदेश का वीडियो नहीं है। कृपया भ्रम नहीं फैलाएं। सोशल मीडिया में झूठे वीडियो पोस्ट कर भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश करने के लिए आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

इसके पहले श्री दुबे ने कल संबंधित वीडियो ट्वीट में पोस्ट करते हुए लिखा था 'एक तरफ राहुल गांधी जी इस महामारी में वंचितों के लिए 6 हजार रुपए महीना का न्याय देने की गुहार लगा रहे हैं, दूसरी तरफ श्री नरेंद्र मोदी जी की मानसिकता के श्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों को उजाड़ेजा रहे हैं। शर्मनाक।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्यप्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, अभय दुबे, कांग्रेस, बीजेपी, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan, Abhay Dubey, Congress, BJP
OUTLOOK 12 May, 2021
Advertisement