Advertisement
08 July 2015

भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे ‌‌शिवराज

पीटीआई

सूत्रों के मुताबिक विपक्ष के अलावा पार्टी के ही कई नेताओं की आलोचना का शिकार हो रहे चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। वैसे भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही शिवराज को फोन कर व्यापमं मामले में समझदारी से काम लेने के लिए कह चुके हैं। उसके बाद ही उन्होने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन हाईकोर्ट ने फिलहाल इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की है। हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

चौहान के दिल्ली आने का आधिकारिक कारण बताया गया है कि वह इस साल के आखिर में भोपाल में होने जा रहे विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों के सदंर्भ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा है कि व्यापमं की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की जानी चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा कि सीबीआई जांच के लिए वह उच्चतम न्यायालय से भी आग्रह करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश, व्यापमं, घोटाला, सुषमा स्वराज, Shivraj Singh Chouhan, bjp, susma swaraj, Madhya Pradesh, High court
OUTLOOK 08 July, 2015
Advertisement