Advertisement
15 May 2016

शिवराज की नजर में मोदी हुए गांधी, कहा दुनिया बापू जैसे उनके लिए भी है उत्सुुक

google

शिवराज की इस कोशिश को एक तरह से मध्‍यप्रदेश में अपने को पीएम का सबसे बड़ा सहयोगी नेता बताने की जुगत कह सकते हैं। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा की अंदरुनी राजनीति में अभी उठापटक का दौर आने वाला है। लिहाजा इस दौर को पहले ही भांप कर शिवराज ने निकट भविष्‍य में एक तरह से अपना पक्ष ही मजबूत करने का प्रयास किया है। शिवराज ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी की ऐसी सराहना की है। इसी मंच से अपने भाषण में शाह ने संपन्न लोगों से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए मोदी की ओर से चलाई गई मुहिम की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा खाघ पदार्थों की कमी से निपटने के लिए लोगों से एक वक्त का खाना स्वेच्छा से छोड़ने के लिए की गई अपील से कर डाली। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को निभाया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने हमेशा गरीबों के लिए काम करने में यकीन किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी, pm modi, shivraj singh chauhan, mahatma gandhi, madhya pradesh.
OUTLOOK 15 May, 2016
Advertisement