सिब्बल ने जेटली से पूछा, ‘केवल नियामकों को ही क्यों दोषी ठहराया जाए’
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा कि घोटालों के लिए केवल नियामकों को ही क्यों दोषी ठहराया जाए?
Why blame only regulator? What about political system & the fact that Finance Ministry must've known about it ? What was nominee of the govt doing in these banks? Issues need to be investigated, it is very glib for people to say regulators are responsible: Kapil Sibal on Jaitley pic.twitter.com/FNWweMiHxL
— ANI (@ANI) 24 फ़रवरी 2018
सिब्बल ने कहा कि राजनीतिक सिस्टम के बारे में क्या कहना है और यह वास्तविकता है कि वित्त मंत्रालय को इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि इऩ बैंकों में सरकार द्वारा नामांकित लोग क्या कर रहे थे? कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, यह कहना काफी सतही है कि इसके लिए नियामक दोषी हैं।
गौततलब है कि जेटली ने शनिवार को कहा था कि दुर्भाग्यवश भारतीय व्यवस्था में हम राजनीतिज्ञ उत्तरदायी हैं पर नियामक नहीं। उऩ्होंने कहा था कि अर्थव्यवस्था में नियामकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। नियामक ही खेल का सारा नियम तय करते हैं। इन्हें काफी चौकस रहना चाहिए और इनकी तीसरी आंख सदा खुली रहनी चाहिए।