Advertisement
07 March 2018

अनंत कुमार बोले, लोकायुक्त पर हमले के लिए सिद्दरमैया जिम्मेदार

बेंगलूरू में कर्नाटक के लोकायुक्त पर उनके कार्यालय में घुसकर चाकू मारने की घटना के बाद दो केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की जमकर आलोचना की है। अनंत कुमार ने कहा कि इस घटना के लिए सिद्दरमैया और कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।


अनंत कुमार ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार सिद्दरमैया और कांग्रेस के लिए राज्य से जाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकायुक्त के ऊपर कार्यालय में हमला किया जाना कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को दर्शाता है। यह स्थिति चिंताजनक है।


पर दिन-दहाड़े जानलेवा हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना कर्नाटक की गिरती कानून व्यवस्था को दिखाती है।

भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस ने लोकायुक्त को कमजोर किया है। आज इस पार्टी की सरकार के समय कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। यह सब सिद्दरमैया की वजह से है। वे दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Siddaramaiah, responsible, attack, lokayukt, anant, ravishankar
OUTLOOK 07 March, 2018
Advertisement