Advertisement
18 May 2023

सिद्धारमैया और शिवकुमार ने कर्नाटक की जनता के भले के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई

कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने गुरूवार को राज्य की जनता के कल्याण के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

कांग्रेस ने आज घोषणा की कि सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उप मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालेंगे।

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘कन्नडिगा लोगों के हितों की रक्षा के लिए हम हमेशा मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी जनहितैषी, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और सभी गारंटी को पूरा करने के लिए परिवार की तरह काम करेगी।’’ उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनका और शिवकुमार का हाथ एकसाथ उठाकर एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारी जनता का कल्याण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और हम इसे सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हैं।’’

दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी पिछले कुछ दिन से चल रही थी जिसका आज पटाक्षेप हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Siddaramaiah, DK Shivakumar, express commitment, work unitedly, welfare of people of Karnataka
OUTLOOK 18 May, 2023
Advertisement