येदियुप्पा ने मांगा सिद्दरैमया का इस्तीफा
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने आज राज्य की बिगड़ती कानून-व्यस्था को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई भी राज्य नहीं है जहां वर्तमान लोकायुक्त पर हमला किया गया हो।
No where in country has a sitting Lokayukta been attacked. First time a CM has helped a convict which is not only shameful for a CM but also mockery of the democracy. GUV should take cognisance & legal action against him & he should resign on moral grounds: BS Yeddyurappa, BJP pic.twitter.com/YSfuGUA906
— ANI (@ANI) 9 मार्च 2018
येदियुरप्पा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपराधी की मदद की हो। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री के लिए शर्मनाक है बल्कि लोकतंत्र का मजाक भी है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्यपाल को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। येदियुरप्पा ने मांग की कि नैतिकता के आधार पर सिद्दरमैया को त्यागपत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुशासन जारी नहीं रहना चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा कि वह राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करे की मांग करेंगे।
#Karnataka CM should resign immediately on moral grounds. Misrule shouldn't continue. I'm going to ask the Governor for President's rule. Why did he come up with a flag in 4th year of his regime? If he wanted to have a state flag he could've done it earlier: BS Yeddyurappa, BJP pic.twitter.com/p6tzOR63aZ
— ANI (@ANI) 9 मार्च 2018
भाजपा नेता ने सिद्दरमैया से पूछा कि अपने शासनकाल के चौथे साल में वह राज्य के अलग झंडा लेकर क्यों आए हैं? उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को राज्य के लिए झंडा लाना ही था तो वे इसे पहले भी ला सकते थे।