Advertisement
01 October 2020

हाथरस मामले पर बोली योगी सरकार, विपक्ष कर रही राजनीति; मायावती के कार्यकाल में एक हजार से अधिक दलितों की हत्या

File Photo

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ-साथ कांग्रेस पर पलटवार किया है। गुरूवार को उन्होंने कहा, "विपक्ष अब हाथरस की घटना पर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेसी नेता हाथरस जा रहे हैं, लेकिन इसी तरह की घटनाएं होने पर वे राजस्थान नहीं जाते हैं।"

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं। वहीं, हाथरस जिले में धारा 144 लागू है। यहां तक की मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर राहुल-प्रियंका का काफिला रोके जाने के बाद दोनों पैदल जा रहे हैं।

यूपी हाथरस गैंगरेप मामले और उसके बलरामपुर में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

Advertisement

उन्होंने गुरूवार को कहा, "महिलाओं के खिलाफ बिना किसी अपराध के यूपी में एक भी दिन नहीं बीतता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए अगर वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते। वह राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ है। मैं केंद्र से उन्हें उनके स्थान गोरखनाथ मठ भेजने का आग्रह करती हूं।"

 

आगे मायावती ने कहा था, "मुझे उम्मीद थी कि यूपी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। लेकिन बलरामपुर में एक दलित छात्रा के साथ ऐसा ही अपराध किया गया है। भाजपा की अगुवाई वाली यूपी सरकार में, अपराधी, माफिया और बलात्कारी खुले घूम रहे हैं।"  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Siddhartha Nath Singh, Mayawati, One Thousand Dalits Killed, BJP, CM Yogi, Akhilesh Yadav
OUTLOOK 01 October, 2020
Advertisement