जगदीश टाइटलर पर हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार
टाइटलर के साथ यह घटना शनिवार की रात एक शादी समारोह के दौरान पेश आई। मिली जानकारी के अनुसार टाइटलर दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि उसी समारोह में शामिल होने आए एक सिख युवक ने टाइटलर पर शीशे का एक गिलास फेंककर हमला कर दिया। इस दौरान युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कांग्रेस नेता को अपशब्द भी कहे। हालांकि इस हमले में टाइटलर को कोई नुकसान नहीं हुआ और वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने उनकी गाड़ी तक उन्हें सुरक्षित पहुंचाया। समारोह स्थल पर टाइटलर ने इस मामले को उतना तूल नहीं दिया, जिससे बदसलूकी करने वाला युवक भी घटनास्थल से फरार हो गया। पर बाद में आज दिल्ली पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम सहज उमंग सिंह भाटिया बताया जा रहा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि युवक के खिलाफ किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सीबीआई को 84 सिख विरोधी दंगों के मामले में टाइटलर के खिलाफ फिर से जांच करने का आदेश दिया है। बता दें कि टाइटलर के खिलाफ चल रहे मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। सीबीआई के इस कदम का पीड़ित पक्ष ने अदालत में विरोध किया था, जिसके बाद सीबीआई ने कहा था कि मामले में अभी और जांच करने की जरूरत है। टाइटलर के खिलाफ यह मामला दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1 नवंबर 1984 को तीन सिख युवकों की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने का है।