23 August 2024
उत्तरी सर्बिया में आग लगने से छह लोगों की मौत
उत्तरी सर्बिया के एक शहर में शुक्रवार को सुबह आग लगने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्री इविका डेसिक ने बताया कि आग लगने की यह घटना राजधानी बेलग्राद से करीब 90 किलोमीटर (54 मील) उत्तर में नोवी साद में तड़के करीब तीन बजे की है।
डेसिक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग की वजह चार्ज हो रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। डेसिक ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र दो से सात वर्ष है।