Advertisement
16 March 2022

कांग्रेस में कलह: गुलाम नबी आजाद के घर 'जी-23 ग्रुप' के नेताओं की बैठक, सिब्बल, थरूर, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी समेत कई नेता मौजूद

ट्विटर

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में नए सिरे से कलह शुरू हो गई है। आज एक बार फिर ‘जी 23’ समूह के नेताओं ने बैठक की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चौहान, संदीप दीक्षित, परिणीत कौर, शशि थरूर, राज बब्बर, कुलदीप शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, पहले यह बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर पर होनी थी लेकिन सिब्बल की तरफ से खुल कर गांधी परिवार के खिलाफ बयान देने के बाद बैठक की जगह बदली गई। आजाद के घर नेताओं के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है, दिल्ली के एक कश्मीरी रेस्टोरेंट से वाजवान मंगवाया गया है।

बता दें कि जी 23 ग्रुप के प्रमुख सदस्य कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। जी 23 नेताओं की बैठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

खड़गे ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी। अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि जी-23 के ये नेता गांधी परिवार पर लगातार हमलावर हैं। ये नेता संगठन में बदलाव की मांग उठाते रहे हैं। हाल ही में कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद छोड़ने और किसी दूसरे को मौका देने की बात भी कही थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, 'Group of 23', residence, former Leader of Opposition, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma, Kapil Sibal, Manish Tewari, Shashi Tharoor, Sandeep Dikshit.
OUTLOOK 16 March, 2022
Advertisement