Advertisement
18 June 2017

बेटे को किया दरकिनार, राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देंगे मुलायम

FILE PHOTO

इसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम के बीच एक बार फिर से टकराव सामने आ सकता है।

जानकारी के मुताबिक मुलायम ने एनडीए को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह उनकी ओर से नामित किए गए उम्मीदवार को समर्थन देंगे।

साथ ही उन्होंने शर्त भी रखी है कि कैंडिडेट सभी को स्वीकार होना चाहिए साथ ही वह कट्टर भगवा छवि वाला न हों।

Advertisement

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले। जिसके बाद मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपने संशय के बारे में भाजपा नेताओं को बताया। साथ ही पार्टी के मामलों को संचालित करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई। सूत्रों ने दावा किया कि बीजेपी नेता आश्वस्त हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी का अधिकतर वोट उनके पाले में ही जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Son, bypassing, Mulayam, support, NDA, presidential election, SP, BJP, AKHILESH
OUTLOOK 18 June, 2017
Advertisement