Advertisement
21 March 2015

सोनिया ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

पीटीआइ

सोनिया गांधी ने कहा कि गरीब किसानों के दुखदर्द पर ध्यान देना केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकारों की जिम्मेदारी है और उन्होंने उन किसानों को मुआवजा देने की मांग की जिनकी फसलें बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हो गयी हैं।

हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, किसान हमारे अन्नदाता हैं। आज हम सभी उदास हैं क्योंकि हमारे अन्नदाता कष्ट में हैं। उनके दुखदर्द को देखते हुए मैं मानती हूं कि यह हमसभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सहायता पहुंचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।

हरियाणा की उनकी यात्रा किसानों के मुद्दों पर पार्टी द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने और राजग सरकार के विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर पार्टी के कड़े विरोध के बीच हुई है। इस विवादास्पद अध्यादेश के मुद्दे पर विपक्षी दल एक मंच पर आ गए हैं।

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की मदद करने की मुख्य जिम्मेदारी सरकार की है।

उन्होंने रोहतक के रत्तनथल गांव में किसानों से कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सरकारों (केंद्र और राज्य की) की मुख्य जिम्मेदारी है। हम न तो हरियाणा में और न ही केंद्र में सरकार में हैं। उसके बाद भी हम आपको उचित मुआवजा एवं राहत दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष करेंगे। हम आज भी आपके लिए संघर्ष कर रहे हैं और भविष्य में भी हम आपके लिए संघर्ष करेंगे जैसा कि हमने अतीत में किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सोनिया गांधी, किसान, मुआवजा, हरियाणा
OUTLOOK 21 March, 2015
Advertisement