Advertisement
09 May 2017

सोनिया गांंधी की तबीयत खराब, गंगा राम अस्पताल में भर्ती

सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को फूड प्वाइजनिंग के कारण रविवार शाम स्पताल में भर्ती कराया गया है। राणा का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। 

पिछले एक साल से सोनिया गांधी की तबीयत कई बार खराब हुई है। पिछले साल नवंबर में भी उन्हें वायरल बुखार होने पर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेहत की वजह से ही राजनीति में सोनिया गांधी की सक्रियता प्रभावित हुई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 May, 2017
Advertisement