एक महीने में दूसरी बार इलाहाबाद पहुंची सोनिया
गौरतलब है कि 13-14 फरवरी को भी अचानक सोनिया गांधी इलाहाबाद के दौरे पर गई जहां वह आनंद भवन में ही रही। इस बार का भी दौरा आनंद भवन तक सीमित रहा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी के नाम से चल रहे कई ट्रस्ट के कामकाज को लेकर सोनिया गांधी यह दौरा कर रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार की जा रही है और इसके लिए इलाहाबाद में कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने का कार्यक्रम रखा गया है।
एजेंसी की खबर के मुताबिक सोनिया दोपहर के वक्त शहर में आईं और सीधा ऐतिहासिक आनंद भवन गईं। दिल्ली की उड़ान भरने से पहले सोनिया ने आनंद भवन में करीब चार घंटे बिताए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुंद तिवारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के अचानक यहां आने की सूचना मिलने पर पार्टी के स्थानीय नेता तुरंत आनंद भवन पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोनिया जी ने हमारा अभिवादन करने के बाद विनम्रता से बताया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम से चल रहे कई टस्टों से जुड़े काम के सिलसिले में यहां आई थीं।