26 June 2016
सोनिया गांधी हिंदू आतंकवाद पर चाहती थीं आपातकाल लगवाना
google
आपातकाल की 41वीं बरसी पर तिरुवनंतपुरम में बैठक का उद्घाटन करते हुए स्वामी ने कहा कि जनता सरकार द्वारा पारित महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के चलते देश में आपातकाल नहीं घोषित किया जा सकता। जनता सरकार आपातकाल वापस ले लिए जाने के बाद सत्ता में आयी थी।
स्वामी ने आरोप लगाया, ‘2011-12 में सोनिया गांधी देश में आपातकाल की घोषणा करने की योजना बना रही थीं और उन्होंने इस हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा की थी।’ स्वामी ने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में और विवरण जारी करेंगे।