सोनिया अचानक निजी यात्रा पर इलाहाबाद पहुंचीं
सोनिया के ऐतिहासिक स्वराज भवन में रात गुजारने की संभावना है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनकी सास इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। वह अपने निर्वाचन क्षेत्रा रायबरेली से इलाहाबाद आईं। वह पिछले कुछ दिनों से रायबरेली के दौरे पर थीं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर वाषर्णय ने पीटीआई भाषा से कहा, हम आश्चर्यचकित रह गए, हालांकि विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की एक टीम उनकी प्रस्तावित यात्रा को लेकर इस हफ्ते के शुरू में यहां आई थी। हमें कल बताया गया कि बसंत पंचमी के दिन सुरक्षा समस्याओं के मद्देनजर उन्होंने अपना इलाहाबाद दौरा रद्द कर दिया है।
समझ जाता है कि उन्होंने कमला नेहरू अस्पताल, जवाहर प्लेनेटेरियम और आनंद भवन संग्रहालय चलाने वालों से मुलाकात की। इन सभी का प्रबंधन उनकी अध्यक्षता वाला ट्रस्ट करता है। वाषर्णय ने बताया कि स्वराज भवन में रात गुजारने के बाद उनके कल सुबह नई दिल्ली रवाना होने की संभावना है।