मुलायम ने की मोदी की तारीफ, कहा- मैं चाहता हूं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बनें
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लोकसभा में मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए। मुलायम ने मोदी की जमकर तारीफ की। संसद सत्र के आखिरी दिन बोलते हुए मुलायम ने कहा, "मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। मोदी ने कई जायज काम किए हैं, कोई उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता है।" इसके बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। इसके लिए मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दिया ही है।
'जितने सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं'
मुलायम सिंह यादव ने सदन में कहा कि मैं कामना करता हूं कि यहां जितने सदस्य हैं दोबारा जीत कर आएं। इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दोबारा पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुलायम के बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया।
Samajwadi Party's Mulayam Singh Yadav in Lok Sabha: PM ko badhaai dena chahta hun ki PM ne sabko saath lekar chalne ki koshish ki hai. Main kehna chahta hun ki saare sadaysa phir se jeet kar aayen, aur aap (PM) dobara pradhan mantri banein (File pic) pic.twitter.com/reeyh5H9bB
— ANI (@ANI) 13 February 2019
राहुल गांधी ने जताई असहमति
मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'मैं उनसे असहमत हूं। लेकिन मुलायम सिंह यादव जी का राजनीति में एक स्थान है और मैं उनके विचार का सम्मान करता हूं।'
यूपी में खड़ी होगी बयान से मुश्किल?
ये बड़ी दिलचस्प तस्वीर थी। एक तरफ सपा और बसपा मिलकर उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनावी रथ रोकने की फिराक में हैं तो दूसरी तरफ मुलायम कह रहे हैं कि वो मोदी को एक बार फिर पीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पिता मुलायम के इस बयान से बेटे अखिलेश के मुश्किलें खड़ी होती हैं या नहीं?