Advertisement
16 March 2018

SSC धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले राहुल गांधी

ANI

एसएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को इन छात्रों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मिलने पहुंचे। राहुल ने छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसएससी का पर्चा लीक होने के मामले में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करे। उन्होंने पूछा कि क्या रोजगार केवल अमीरों के लिए है।

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा महज जुमला था। और तो और नौकरियों के लिए पद ही कम कर दिए।’

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हुआ। ‘साहेब’ को बताना चाहिए कि इस मामले को क्यों छुपाया गया।

बता दें है कि सीजीओ कांप्लेक्स के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पकौड़े बनाकर भी विरोध दर्ज कराया था। स्वराज इंडिया सहित कई राजनीतिक दलों ने भी छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन दिया है। वहीं सरकार की ओर से इस मामले पर सीबीआई जांच की बात कही गई है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SSC Exams Scam issue, Congress President Rahul Gandhi, outside CGO complex, Delhi, meet, protesting students
OUTLOOK 16 March, 2018
Advertisement