Advertisement
16 February 2025

स्टेशन पर भगदड़ रेलवे की ‘विफलता’ और सरकार की ‘असंवेदनशीलता’ को उजागर करती है: कांग्रेस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए इसे रेलवे की ‘विफलता’’ और सरकार की ‘असंवेदनशीलता’ करार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार मौतों की ‘‘सच्चाई छिपाने’’ का प्रयास कर रही है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।’’ गांधी ने सरकार और प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी की जान न जाए।

Advertisement

मृतकों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

खड़गे ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद और हृदय विदारक है। उन्होंने सरकार से मृतकों और घायलों की संख्या जल्द घोषित करने और लापता लोगों की पहचान सुनिश्चित करने की मांग की।

घटना स्तब्ध कर देने वाली: वेणुगोपाल

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी भगदड़ को ‘स्तब्ध कर देने वाली’ और ‘अत्यंत दुखद’ घटना बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नाकामी और जनसंपर्क के बजाय वास्तविक प्रबंधन में असमर्थता सामने आई है। वेणुगोपाल ने सवाल किया कि क्यों भीड़ नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए और क्यों रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियां नहीं चलाईं, जबकि यह अनुमान था कि महाकुंभ के मद्देनजर भारी भीड़ आएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stampede, railways, 'failure', Modi government, 'insensitivity', Congress
OUTLOOK 16 February, 2025
Advertisement