Advertisement
03 September 2018

जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज के रथ पर पथराव, कांग्रेस पर लगे आरोप

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर रविवार रात प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में कथित तौर पर पथराव किया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

Advertisement

इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पथराव कराने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हए ट्वीट किया, 'चुरहट विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता इस कायरता का करारा जवाब कांग्रेस को देगी।'

वहीं प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से लोग कायरों की तरह पथराव पर उतर आए। पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर मुख्यमंत्री के साथ हैं। कायराना हरकत करने वालों, जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stones, hurled, MP CM Chouhan, vehicle, Sidhi
OUTLOOK 03 September, 2018
Advertisement