Advertisement
10 January 2020

स्मृति ईरानी का दीपिका पर निशाना, कहा- 'जो देश के टुकड़े चाहते, वो उनके साथ खड़ी हुईं'

File Photo

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सीटी (जेएनयू) में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हुई हैं? अभिनेत्री पर हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा कि जिसने भी यह खबर पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहता होगा कि दीपिका प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं।  

स्मृति ने कहा कि यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों की पिटाई की। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी की ओर से एक सवाल के जवाब का वीडियो भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट किया है।

कांग्रेस का सर्मथन करती हैं दीपिका

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने दीपिका पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी को समर्थन करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।

मामले की जांच चल रही है, कुछ कहना ठीक नहीं: स्मृति ईरानी

जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोश हमलावरों द्वारा किए गए हमले को लेकर जब स्मृति ईरानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मंत्री ने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

 

साक्षी महाराज ने भी लगाया है आरोप

 

इससे पहले साक्षी महाराज ने भी दीपिका पादुकोण पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के होने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू जाने के बाद दीपिका ने खुद को लुटा सा महसूस किया होगा। छात्र नेता कन्हैया कुमार के साथ खड़े होने पर उनकी आत्मा रोई होगी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि पांच जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर लाठी और डंडों से हमला किया था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। ऐसे ही एक प्रदर्शन में समर्थन दिखाने के लिए दीपिका पादुकोण भी जेएनयू पहुंची थीं। उनके जेएनयू जाने के बाद से ही जहां एक वर्ग उनकी फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहा है तो एक अन्य वर्ग छात्रों के साथ खड़े होने के लिए सराहना भी कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stood With People, Who Say, Bharat Tere Tukde Honge, Smriti Irani, Slams, Deepika Padukone
OUTLOOK 10 January, 2020
Advertisement