Advertisement
02 September 2016

वेलिंगकर ने कहा, मेरी बर्खास्‍तगी मनोहर पर्रिकर के इशारे पर

google

 

मोदी सरकार में रक्षामंत्री बनने से पहले पर्रिकर गोवा में मुख्‍यमंत्री थे। सुभाष वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच नामक संगठन के भी प्रमुख है। वह भाजपा सरकार का भाषा को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेज़ी को प्रमुखता दे रही है।

वेलिंगकर के मुद्दे को आरएसएस का अंदरूनी मामला बताकर इस पर टिप्‍पणी से इनकार करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर तथा मनोहर पर्रिकर पर सुभाष वेलिंगकर ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने स्थानीय भाषाओं को स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बनाने के भाजपा द्वारा किए वादे से पलटकर 'जनता से विश्वासघात' किया है।

Advertisement

वेलिंगकर ने यह भी कहा कि वह पर्रिकर से पहले संघ में आए। वेलिंगकर के समर्थकों को इस बर्खास्तगी में भाजपा का ही हाथ लग रहा है। वेलिंगकर पर राज्‍य की भाजपा सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप है। वेलिंगकर पर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी के आरोप भी लगाए गए हैं। दरअसल, वेलिंगकर ने अगले चुनाव में भाजपा के हारने की बात कही थी। वेलिंगकर पर आरोप है कि भारतीय भाषा सुरक्षा मंच बनाकर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गोवा, भाजपा, संंघ, सुभाष वेलिंगकर, मनोहर पर्रिकर, आरएसएस, goa, subhash valingkar, bjp, manohar parrikar, rss, language issue
OUTLOOK 02 September, 2016
Advertisement