Advertisement
07 September 2020

बीजेपी आईटी सेल के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने खोला मोर्चा, अमित मालवीय को हटाने की मांग

File Photo

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर हमला करते हुए फर्जी ट्वीट के जरिए अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी आईटी सेल बेकार हो चली है। कुछ सदस्यों द्वारा मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी ट्वीट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर मेरे नाराज समर्थक विरोध में निजी हमले शुरू कर दें तो मुझे जिम्मेदार ठहराया जा सकता जैसे कि भाजपा को बेकार पार्टी आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।“

अपने अगले ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “मैं इन्हें अबतक नजरअंदाज कर रहा था। लेकिन भाजपा को ऐसे लोगों को निकालना चाहिए। कोई मालवीय चरित्र वाला इसे गंदगी के साथ चला रहा है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम वाली पार्टी हैं, किसी रावण या दुशासन वाली नहीं।“

 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Subrahmanyam Swamy, BJP IT cell, Amit Malviya, सुब्रह्मण्यम स्वामी, अमित मालवीय, बीजेपी आईटी सेल
OUTLOOK 07 September, 2020
Advertisement