Advertisement
21 September 2018

सिब्बल का सवाल, ‘क्या यूजीसी आठ नवंबर को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाएगा?’

विश्वविद्यालयों में ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या यूजीसी आठ नवंबर को हुई नोटबंदी को भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के रूप में मनाने की हिम्मत करेगा।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के रूप में मनाएं। क्या इसका मकसद लोगों को शिक्षित करना है या फिर भाजपा के राजनीतिक हितों की पूर्ति करना है?’’

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यूजीसी आठ नवंबर (नोटबंदी का दिन) को लोगों की उनकी जीविका से उपेक्षित किए जाने को भी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के तौर पर मनाने की हिम्मत करेगा?’’

Advertisement

यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को निर्देश दिया कि 29 सितंबर की तारीख को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाएं।

सिब्बल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रस्तावित मुलाकात को लेकर भी सवाल किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में (सितंबर, 2018) आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक से बर्बरता की। अब सुषमा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मिलेंगी? ऐसा क्यों?’’

सरकार की सफाई

विवाद बढ़ता देख सरकार की तरफ से इस पर सफाई सामने आई है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने उन्हीं संस्थानों को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने को कहा है जो ऐसा चाहते हैं। इस दौरान आर्मी के पूर्व अधिकारियों को लेक्चर के लिए बुलाया जा सकता है। जिसमें वो देश की सुरक्षा और सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी बातों के बारे में बताएंगे।

जावड़ेकर ने यह भी कहा, 'हमने इसे जरूरी नहीं बनाया है, हम सुझाव देते हैं और सलाह जारी करते हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है बल्कि यह देशभक्ति है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Surgical Strike Day, UGC, directive, political gain, kapil sibal, congress
OUTLOOK 21 September, 2018
Advertisement