अंबिका सोनी के बाद सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन को हिमाचल प्रदेश का प्रभार
21 जुलाई को खबर आई थी कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने स्वास्थ्य कारणों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के प्रभारी पद से मुक्त करने का आग्रह किया है।
अब कांग्रेस ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के कार्यभार से मुक्त कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जनार्दन द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। प्रदेश में अंबिका सोनी और राजा रामपाल सिंह की जगह सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें क्रमश: राज्य का महासचिव और सचिव बनाया गया है।
INC COMMUNIQUE
The following members of Congress will now be in charge of party affairs in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/UqRstpdXS9
— INC Sandesh (@INCSandesh) July 22, 2017
इसके अलावा ओडिशा के लिए ऑब्जर्वर की एक टीम गठित की गई। इसमें ताम्रध्वज साहू, सुष्मिता देव और जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है।
INC COMMUNIQUE
The following members of Congress will now constitute the team of Observers for Odisha. pic.twitter.com/tsZuuTtZSx
— INC Sandesh (@INCSandesh) July 22, 2017