Advertisement
19 June 2016

स्‍वामी हुए संतुष्‍ट, चिदंबरम निराश, अमर्त्‍य ने कहा राजन का जाना दुखद

google

राजन के दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी ने कहा, 'यह (राजन का फैसला) अच्छा है। जो कारण मैंने दिए (राजन को पद से हटाने के बारे में) वह सभी सही हैं। उन्हें एहसास हो गया था कि दूसरा मौका नहीं मिलने वाला है। यही वजह है कि उन्होंने खुद ही बयान दे अपने विदाई की सूचना दे डाली।'

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि रघुराम राजन के पद छोड़ने के फैसले से मैं निराश और दुखी हूं। लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत आधारहीन आरोप लगाए और हमले करवाए, मैंने पहले कहा था कि सरकार रघुराम राजन को डिसर्व नहीं करती।

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल का आग्रह ना करने के फैसले को देश के लिए 'दुखद' बताते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे दक्ष आर्थिक विचारकों में से एक खो रहा है। 

Advertisement

राजन के गवर्नर पद पर दूसरे कार्यकाल से इनकार करने के बाद अब इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं कि राजन का उत्तराधिकारी कौन होगा? वैसे इस रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का नाम सबसे आगे चलता बताया जा रहा है। उनके अलावा इस लिस्ट में जो नाम हैं, उनमें मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेप्युटी गवर्नर उर्जित पटेल का नाम भी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुुब्रहमण्यम स्वामी, पीएम मोदी, रघुराम राजन, अमर्त्‍य सेन, चिदंबरम, raghuram rajan, amrtya sen, pm modi, swamy, chidambaram
OUTLOOK 19 June, 2016
Advertisement