Advertisement
08 August 2016

स्वामी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई की मांग की

पीटीआई फाइल फोटो

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को शून्यकाल में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया और कहा कि यह आवश्यक है कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि हम कानूनी तरीके से इसका समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यह रास्ता सभी दलों को स्वीकार्य भी है।

स्वामी ने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा, वह आसन के जरिये सरकार से मांग करते हैं कि उनके विधि अधिकारी उच्चतम न्यायालय जाएं और मामले की रोजाना आधार पर सुनवाई का अनुरोध करें जैसा उन्होंने उच्च न्यायालय में किया था। स्वामी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सदन में भी चर्चा होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, सुब्रमण्यम स्वामी, राम मंदिर निर्माण, राज्यसभा, अयोध्या विवाद, उच्चतम न्यायालय, रोजाना सुनवाई, BJP, Subramanian Swamy, Ram temple, Rajya Sabha, Ayodhya dispute, Supreme Court, Daily hearing
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement