Advertisement
16 March 2021

बीजेपी स्वपन दासगुप्ता को टिकट देकर फंसी, राज्यसभा से देना पड़ा इस्तीफा, TMC ने उम्मीदवारी पर उठाए थे सवाल

ANI

पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता को तारकेश्वर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दासगुप्ता की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए थे। जिसको लेकर आज यानी मंगलवार को दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है।

राज्यसभा इस्तीफा देने के बाद स्वपन दास गुप्ता ने कहा, ''मैंने एक बेहतर बंगाल की लड़ाई के लिए खुद को पूरी तरह से प्रतिबद्ध करने के लिए आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। अगले कुछ दिनों में तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा।''

टीएमसी ने स्वपन दास गुप्ता की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए थे। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संविधान के नियमों का हवाला देते हुए स्वपन दास गुप्ता को अयोग्य करार देते हुए उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी। आरोपों के बाद राज्यसभा सांसद दासगुप्ता ने कहा था कि मैंने अभी नामांकन नहीं भरा है, नामांकन से पहले सारे विवादों को खत्म कर लिया जाएगा।

Advertisement

इस बाबत महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा था, ''स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार हैं। संविधान की 10 वीं अनुसूची के मुताबिक अगर कोई शपथ के साथ 6 महीने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो राज्यसभा सदस्य को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। उन्हें अप्रैल 2016 में शपथ दिलाई गई थी। बीजेपी में शामिल होने के लिए अब अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।''

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Swapan Dasgupta, Tenders His Resignation, Rajya Sabha MP, TMC
OUTLOOK 16 March, 2021
Advertisement