Advertisement
08 October 2016

पार्टी जो बोलेगी वह करूंगी – स्वाति सिंह

मेरा मानना है कि महिलाओं के प्रति सम्मान रखा ही जाना चाहिए। मैं महिला मोर्चा की अध्यक्ष के नाते चाहती हूं कि इसे कायम रखने के लिए जागरूकत लाऊं। यह लड़ाई मैंने अकेले शुरू की थी, फिर सबने साथ दिया, समाज ने और जाहिर सी बात है भारतीय जनता पार्टी मेरे साथ खड़ी रही। महिलाओं का जहां भी अपमान होगा, जहां भी उनके खिलाफ अत्याचार होगा मैं आंदोलन करूंगी। 2017 के चुनाव के लिए मैं महिलाओं में वोट डालने के प्रति जागरूकत लाने का काम करूंगी। वे घर से निकल के आएं और वोट डालें तभी हम उन लोगों को सिस्टम से बाहर कर सकेंगे जो महिलाओं की गरिमा रखना नहीं जानते।

उन्होंने कहा था जहां से मायावती चुनाव लड़ेंगी वह वहीं से चुनाव में खड़ी होंगी। इस सवाल के जवाब में वह कहती हैं, ‘अब यह तो पार्टी को निश्चित करना है। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी वह मैं निभाऊंगी। अब मैं पार्टी का हिस्सा हूं। उस वक्त वह मेरा व्यक्तिगत वाक्य था।’

स्वाति सिंह चाहती हैं कि उनकी एफआईआर पर कारवाई हो। इस पर सरकार ने अभी तक कोई कारवाई नहीं की है। मौजादू समाजवादी सरकार ने उस वक्त तो उनका साथ दिया लेकिन उनके खिलाफ बोलने वाले अभी भी खुले घूम रहे हैं। वह अपनी मान-सम्मान की लड़ाई को जारी रखेंगी। क्या वह स्टार कैंपेनर हो सकती हैं, के जवाब में वह कहती हैं, ‘यदि पार्टी को लगता है कि मेरे चुनावी सभा में जाने से पार्टी को फायदा होगा तो मैं यह काम जरूर करूंगी।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: swati singh, women wing BJP, mahila morcha, स्वाति सिंह, महिला मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी
OUTLOOK 08 October, 2016
Advertisement