Advertisement
22 January 2023

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कायमः दिग्विजय सिंह

file photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बावजूद आतंकवाद कायम है। सिंह ने कहा कि राजौरी जिले के धंगरी गांव सहित हाल के आतंकवादी हमले से चिंताजनक हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने के बाद यह टिप्पणी की। सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा भी थे।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “सबसे पहले, हम राजौरी के धनगरी और जम्मू के नरवाल में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में स्थिति वैसी नहीं है, जैसा अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद प्रचारित किया जा रहा है। लक्षित और चुनिंदा हत्याएं और बम विस्फोट एक बार फिर से शुरू हो गए हैं।”

Advertisement

राजौरी के धंगरी गांव में एक और दो जनवरी को हुए आतंकी हमले में एक समुदाय विशेष के सात लोगों की मौत हो गई थी, वहीं जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए।  “धांगरी हमले में बचे लोगों में से एक जीवन भर के लिए विकलांग हो गया है और सरकार ने उसे 1 लाख रुपये प्रदान किए हैं। हम ऐसे पीड़ितों के लिए स्थायी पुनर्वास नीति चाहते हैं ताकि वे किसी पर निर्भर हुए बिना अपना जीवन जी सकें।

उन्होंने कहा, "हम इन चिंताजनक घटनाओं से कोई राजनीतिक लाभ नहीं चाहते हैं, लेकिन हम एक बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अभी भी जीवित है।"

 कांग्रेस नेता ने कहा कि विभाजनकारी राजनीति न तो मुसलमानों और न ही हिंदुओं के लिए अच्छी है। “यह देश हम सभी का है और हम सभी को देश के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। कश्मीर और जम्मू (डिवीजन) दोनों भारत का हिस्सा हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए और क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जानी चाहिए।”

कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा कि राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

“नरवाल में जो विस्फोट हुए हैं, वे बाईपास से सिर्फ 1.5 किलोमीटर दूर हैं, जिससे होकर भारत जोड़ो यात्रा (सोमवार को) गुजरने वाली है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है और हमें उम्मीद है कि प्रशासन आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करेगा।

पूछे जाने पर रमेश ने कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि यात्रा को रोकने के लिए विस्फोट किए गए थे या नहीं। उन्होंने कहा, 'खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा एजेंसियां इस पर टिप्पणी कर सकती हैं, लेकिन हमें यकीन है कि यात्रा के लिए उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा), उनके सलाहकारों और बलों से हमें जो समर्थन मिला है, वह जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'इस घटना को लेकर जितना हम चिंतित हैं उतना ही प्रशासन भी चिंतित है। हम नरवाल रोड पर अपने कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 January, 2023
Advertisement