Advertisement
06 November 2025

राजधानी दिल्ली में 278 रहा एक्यूआई, शाम तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान

राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शाम तक इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है।

‘एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम’ (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने वायु गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान जताया है। छह से आठ नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है।

एक्यूईडब्ल्यूएस ने यह भी बताया कि हवा की गति में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है और अपराह्न के समय यह लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। हालांकि, छह नवंबर की शाम और रात के दौरान हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे आ जाएगी।

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी सुबह के वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 278 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 2.6 डिग्री कम है जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AQI, capital Delhi, 'very poor' category
OUTLOOK 06 November, 2025
Advertisement