CM केजरीवाल का पीएम पर हमला, कहा- दिल्ली के लिए प्रदूषण से भी ज्यादा हानिकारक हैं मोदी
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
‘भाजपा कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के सख्त खिलाफ’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुकदमे को कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की जैन की योजना से जोड़ा है। उन्होंने कहा है कि केस सिर्फ सत्येंद्र जैन पर नहीं, कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हर शख्स पर किया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन ने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाई थी। केंद्र ने उसे पास तो नहीं किया, उलटे सत्येंद्र जैन पर केस दर्ज कर दिया। भाजपा कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के सख्त खिलाफ है।
‘मोदी दिल्ली के लिए प्रदूषण से भी ज्यादा हानिकार हैं’
केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘मोदी दिल्ली के लिए प्रदूषण से भी ज्यादा हानिकार हैं’। केजरीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि भाजपा ने यह केस सत्येंद्र जैन पर नहीं किया है, बल्कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हर शख्स पर यह मुकदमा किया गया है।
कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की योजना पर काम कर रहे थे सत्येंद्र जैन
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्येंद्र जैन कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की योजना पर काम कर रहे थे। कच्ची कॉलोनियों में दिल्ली की तीन चौथाई आबादी रहती है। यह दिल्ली सरकार के चुनावी वायदों का अहम हिस्सा था, लेकिन केंद्र सरकार इसमें रोड़ा अटका रही है। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सत्येंद्र जैन ने 2013 के बाद से किसी भी कंपनी में एक भी पैसा नहीं लगाया है। बावजूद इसके उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति गृह मंत्रालय ने दे दी है।