Advertisement
01 November 2017

जेटली ने किया राहुल पर पलटवार, कहा- UPA में ईज ऑफ डूइंग 'भ्रष्टाचार' था, NDA में बिजनेस

FILE PHOTO

वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' यानी व्यापार सुगमता  की रैंकिंग में ऐतिहासिक छलांग लगाई है। भारत पहले 130वें नंबर पर था और 100वें स्थान पर पहुंच गया है।

वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट के बाद जहां मोदी सरकार इसे अपनी कामयाबी मान रही है वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर तंज किया। अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर पलटवार किया है।

व्यापार सुगमता पर राहुल गांधी के हमले पर जेटली ने कहा कि यूपीए और एनडीए सरकार में सिर्फ इतना फर्क है कि ईज ऑफ डूइंग करप्शन की जगह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने ले ली है।

Advertisement

इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की हकीकत सबको मालूम है, खुद को खुश करने के लिए जेटली जी ख्याल अच्छा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The difference b/w UPA & NDA, ease of doing corruption, ease of doing business, tweets, Arun Jaitley
OUTLOOK 01 November, 2017
Advertisement