Advertisement
17 June 2016

मेरे खिलाफ पूरा मामला राजनीति से प्रेरितः शीला दीक्षित

गूगल

शीला दीक्षित के खिलाफ इस कथित 400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कल ही ब्यूरो को जांच का निर्देश दिया है। हालांकि शीला दीक्षित ने अपने खिलाफ इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। शीला दीक्षित ने कहा है कि टैंकर खरीद का आदेश उनके अकेले का नहीं था बल्कि यह सामूहिक फैसला था जिसमें सिविक बॉडी में शामिल भाजपा विधायक और चीफ इंजीनियर की सहमति भी शामिल थी। इस प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और पूरा केस राजनीति से प्रेरित है।

गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड में इस कथित घोटाले के बारे में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी जिन्होंने इसे जांच के लिए एसीबी को सौंप दिया। जब एसीबी ने मामले में जांच हाथ में ली तो इस मामले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाक युद्ध आरंभ हो गया। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर घोटाले को छिपाने का आरोप लगाया है। दरअसल गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया है कि इस घोटाले की जांच रिपोर्ट उन्होंने 11 महीने से दबा रखी है और शीला दीक्षित को बचा रहे हैं। एसीबी इस आरोप की भी जांच करने वाली है। केजरीवाल की जांच की खबर आते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हल्ला बोल दिया। आप ने आरोप लगाया है कि एसीबी केंद्र सरकार के अधीन है और नरेंद्र मोदी शीला दीक्षित को गिरफ्तार करने की जगह केजरीवाल को फंसाने की कोशिश कर रही है जिन्होंने इस घोटाले को उजागर किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शीला दीक्षित, राजनीति, टैंकर घोटाला, एसीबी, विजेंद्र गुप्ता, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली जल बोर्ड
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement